Sad Love Story In Hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से Sociallifeanytime में दोस्तों आज की कहानी बहुत ही दुःख से भरी हुई है। दोस्तों ये स्टोरी एक सच्ची घटना पर आधारित है जो मुझे किसी ने अपनी Sad Love Story In Hindi शेयर की है। तो में आप लोगो को भी उनकी कहानी सुनाता हु। तो समय न बर्बाद करते हुए शुरू करते है।
True Sad Love Story
दोस्तों ये बात उन दिनों की है जब में पढाई करता था। दोस्तों में अपने बारे में आपको बता देता हु मेरा नाम अंकुर है। मेरी उम्र लगभग २५ साल की थी। में दिल्ली में एक कॉलेज में पढाई करते थे। में दिल्ली में नया नया गया था तो मुझे कुछ ज्यादा पता नहीं था।
और मेरे कोई दोस्त भी नहीं थे में अकेला पढाई करता था और वापिस अपने रूम पर आ जाता था। दोस्तों मुझे किसी से कोई लेना देना नहीं था। दोस्तों एक दिन मेरे कॉलेज की छुट्टी थी तो मेने सोचा चलो कही घूमने चलते है।
दोस्तों में घूमने के लिए India Gate पास में ही एक पार्क था। तो में उस पार्क में चला गया दोस्तों मेने वहां देखा की बहुत सरे कपल बैठे है। और एक दूसरे के हाँथ में हाँथ डाले हुए एक दूसरे से बात कर रहे है। दोस्तों ये सब मेने पहल बार देखा था। तो मुझे अजीव सा लगा तो में वंहा से चला आया
दोस्तों दूसरे दिन में कॉलेज गया तो मुझे कुछ लड़को ने रोक लिया और मुझसे बत्तमीजी करने लगे दोस्तों वो लड़के कोई और नहीं बल्कि मेरे सीनियर थे तो वो लोग मेरी रैगिंग कर रहे थे। दोस्तों उन लड़को में से एक लड़के ने मुझे धक्का मारा तो में गिर गया।
जैसे ही में गिरा तो एक लड़की भागते हुए आयी और उन लड़को को डांटने लगी और फिर उस लड़की ने मेरा हाँथ पकड़ कर उठाया और बोली आपको चोट तो नहीं लगी तो दोस्तों मने वोला नहीं मेम। और फिर वो लड़की वंहा से चली गयी।
ये भी पढ़े :
Sad Love Story In Hindi
दोस्तों आपको उस लड़की के बारे में बात देता हु। उस लड़की का नाम अंजलि था। उसकी उम्र लगभग 23 से 24 के बीच की रही होगी। दोस्तों देखने में एकदम किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही थी। उसकी नशीली आंखे और घुंगराले बाल एक दम अप्सरा लग रही थी।
दोस्तों दूसरे दिन में कॉलेज गया तो उस लड़की से दुबारा मुलाकात हुई तो मेने उससे कहा थैंक यु
अंजलि ने जवाव दिया - थैंक यु किस लिए
तो मेने कहा कल अपने मुझे गिरने से बचाया था। तो कल में आपको थैंक यु नहीं बोल पाया तो सोचा आज बोल दू।
इतना सुनकर अंजलि हसने लगी और बोली कोई बात नहीं
फिर मेने अंजलि से हाँथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाया और में बोला मेरा नाम अंकुर है , और आपका
तो फिर अंजलि ने अपना हाँथ आगे किया और बोलो मेरा नाम अंजलि है।
True Sad Love Story In Hindi
दोस्तों ऐसे हम दोनों मुलाकात हुई और हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए। हम दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हो गयी थी की हम दोनों अगर एक दिन एक दूसरे को न देखे तो मन ही नहीं लगता था।
ऐसे ही बहुत दिन बीत गए। कुछ दिन बाद हम दोनों की दोस्तों धीरे धीरे प्यार में बदलने लगी थी। दोस्तों ऐसे बहुत दिन चलता गया और आखिर में मैंने अंजलि को प्रपोज़ कर ही दिया और मेने अंजलि से कहा की क्या तुम मुझसे शादी करोगी तो अंजलि का रिएक्शन कुछ ऐसा था मनो की सरे जहाँ की खुसी मिल गयी हो। दोस्तों अब हम दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करने लगे।
फ्ही एक दिन ऐसा आया की मेरी कॉलेज की पढाई ख़तम हो चुकी थी और मुझे नॉएडा में जॉब मिल गयी तो में वंहा चला गया और अंजलि का खुद का घर दिल्ली में था तो बो दिल्ली में ही जॉब करने लगी थी।
दोस्तों हम दोनों अक्सर फ़ोन पे बात कर लिया करते थे कभी कभार मिलना भी हो जाता था। हम दोनों की जिंदगी ऐसे ही चल रही थी की अचानक से अंजलि का फ़ोन आना कम होने लगा अब फ़ोन करती थी तो थोड़ी देर ही बात करती थी। और बोल देती थी अभी बिजी हु। में उसको मिलने के लिए बोलता था तो वो कुछ न कुछ बहाना बना देती थी। दोस्तों ऐसे करते करते बहुत दिन हो गए थे। अब मुझे भी शक होने लगा था की अंजलि का अब मुझसे बात करने का मन नहीं है।
दोस्तों एक दिन मुझे पता चलता है की अंजलि की लाइफ में एक लड़के की एंट्री हो चुकी है और वो पुरे दिन उस लड़के के साथ ही घूमती रहती है। मेने थोड़ा और पता किया तो पता चला की वो लड़का अंजलि का बचपन का दोस्त है।
Love Story In Hindi
दोस्तों में एक दिन दिल्ली गया और मुझे रस्ते में अंजलि और उसका बचपन का दोस्तों दोनों कही जा रहे थे। तो में भी उनके पीछे पीछे चला गया वो दोनों एक पार्क में गए और एक दूसरे के हाँथ में हाँथ डाल कर बात कर रहे थे। ये देख कर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गयी।
में गुस्से से गया और अंजलि से बोलै ये क्या कर रही हो तुम प्यार मुझसे करती हो और इश्क़ इससे लड़ा रही हो तो अंजलि ने मुझे एक थप्पड़ जड़ दिया और बोली में तुझसे प्यार करुँगी तेरी औकात क्या है। और ये मेरे बचपन का दोस्त है ये अमेरिका में बहुत बड़ी कंपनी में जॉब करता है।
हम दोनों का कोई मेल नहीं है इसलिए बेहतर होगा की हम दोनों एक दूसरे को भूल जाये
इतना कह कर वो चली गयी और मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया।
दोस्तों इसके बाद हम दोनों की कभी मुलाकात नहीं हुई
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करता हु आपको Sad Love Story In Hindi बहुत पसंद आयी होगी। दोस्तों Sad True Love Story In Hindi इस कहानी से ये सिखने को मिलता है की अगर प्यार दोनों तरफ से सच्चा हो तो सारी कयनाथ दोनों को एक करने में लग जाती है। दोस्तों Long Distance Relationship मेरे हिसाब से बहुत काम समय तक चलते है। लेकिन दोस्तों किसी निस्वार्थ भाव से प्रेम कही भी हो कैसा भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता है की कोंन करीव है कौन आमिर है। प्यार तो प्यार है कही भी किसी से भी हो ही जाता है।
Faq
- Long Distance Relationship
- True Sad Love Story In Hindi
- True Sad Love Story
- Sad Love Story
0 टिप्पणियाँ